औरैया // जनपद में परिषदीय विद्यालय भवनों के ऊपर से निकलीं हाईटेंशन लाइनें लंबे समय से खतरा बनी हुई थीं बेसिक शिक्षा विभाग ने 33 स्कूलों का प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए शासन को भेजा था इस बजट में 38 लाख रुपये मंजूरी दे दी गई हैं, ऐसे में अब जल्द ही स्कूल भवनों के ऊपर से गुजरी एचटी लाइनें हटाई जाएगी, हालांकि विभाग को नए वित्तीय बजट में यह धनराशि मिलने का इंतजार है। विद्यालयों के भवन के ऊपर से गुजरीं एचटी लाइन से विद्यार्थियों के लिए खतरे की आशंका बनी रहती है जिले भर में कुल 33 ऐसे विद्यालय हैं, जिनके ऊपर से एचटी लाइन निकली हुई हैं, इसमें कई ऐसे विद्यालय हैं, जो पहले से ही निर्मित थे और बिजली विभाग ने बाद में उनके ऊपर से एचटी लाइन खींची, तो वहीं कई विद्यालयों के भवन एचटी लाइन के नीचे ही बना दिए गए थे, बच्चों के जीवन की सुरक्षा को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इन एचटी लाइनों को विद्यालय भवनों के ऊपर से हटाए जाने की तैयारी की गई थी, जिस पर लाइनें हटाने के लिए बिजली विभाग की ओर उपलब्ध कराए गए 34 लाख रुपये के एस्टीमेट का प्रस्ताव बनाकर विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजा गया था, हाल ही में प्रदेश सरकार की ओर से घोषित किए गए बजट में इन विद्यालयों का भी ध्यान में रखा गया। इसमें 34 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है,इससे जल्द ही विद्यालय भवनों के ऊपर से एचटी लाइन हटवाई जाएंगी।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know