अम्बेडकर नगर ।मधुमक्खियों के हमले में घायल बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा शव का पंचनामा कराते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।
जलालपुर नगर क्षेत्र स्थित मोहल्ला गंज के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में सैकड़ो वर्ष पुराने पीपल के पेड़ पर मधुमक्खियों का एक झुंड छत्ता लगा हुआ है। बीते मंगलवार मधुमक्खियां के एक झुंड ने आस पास बैठे स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया हमले में दर्जनों लोग घायल हो गए थे। जिसमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसमें कुमारी देवी नाम की 80 वर्षी वृद्ध महिला का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंचे स्थानीय पूर्व सभासद रमेश मौर्य, कुंदन सोनी, रवि मौर्य, राजकुमार अग्रहरि सहित दर्जनों लोगों ने गरीब बुजुर्ग महिला के शव का पंचनामा कराते हुए पोस्टमार्टम हेतु ले गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते 10 दिन से रह रहकर मधुमक्खियां का झुंड आसपास के लोगों पर लगातार हमला कर रहा है लेकिन स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाते हुए मधुमक्खी के छत्ते को नष्ट करने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know