प्रदेश के वित्तविहीन शिक्षकों ने शिक्षा निदेशक(मा.) उ.प्र. द्वारा सेवा शर्तों के निर्धारण में हिला-हवाली से परेशान होकर मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार करनें कि घोषणा कर दिया है।
मा.मुख्यमंत्री जी व अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से माँग कि गई कि शासन के 08 आदेशों के बाद भी शिक्षा निदेशक द्वारा लापरवाही किए जानें कि जाँच शासन स्तर पर एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर शासनादेशों कि अवहेलना करनें पर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सेवा शर्तों का निर्धारण कराया जाए अन्यथा हम लोग बाध्य होकर मूल्यांकन कार्य तब तक नहीं करेगें जब तक सेवा शर्तों का निर्धारण नहीं होगा।
साथियों जीवन मरण का सवाल है यदि वास्तव में अपना हक व अधिकार चाहतें हैं तो एकता बनाकर साथ चलें और बहिष्कार का पूर्ण समर्थन दें।
दिनांक 17 मार्च 2025 से 18 पार्क रोड़ हजरतगंज लखनऊ शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ के सामनें सत्याग्रह में भागीदार बनें।
साथियों.........
"तूफानों से आँख मिलाओ,गद्दारों पर वार करो।
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो,खुद तैरकर दरिया पार करो"
आवाज़ दो.....हम एक हैं।। इंकलाब..... जिन्दाबाद।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
आपका साथी
जियारत हुसैन
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know