मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में निर्माणाधीन रोप-वे परियोजना का निरीक्षण किया
इस परियोजना के चालू होने पर वाराणसी की यातायात व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने श्री कालभैरव मन्दिर एवं श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में विधिवत दर्शन-पूजन
मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में एच0डी0एफ0सी0 बैंक, वाराणसी जोन की 111वीं शाखा का उद्घाटन किया
रमैया संस्थान, बंगलौर द्वारा प्रदान की जा रही एम्बुलेंस श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर प्रशासन को हस्तगत की
लखनऊ : 12 मार्च, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी में निर्माणाधीन रोप-वे परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर रोप-वे परियोजना को शीघ्र मूर्तरूप दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के चालू होने पर वाराणसी की यातायात व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
ज्ञातव्य है कि वाराणसी में निर्माणाधीन काशी रोप-वे, एरियल केबल कार शहरी पारगमन प्रणाली है। यह भारत का पहला सार्वजनिक परिवहन रोप-वे होगा। यह 3.75 किलोमीटर लम्बा होगा और इसमें 05 स्टेशन होंगे, जो वाराणसी कैण्टोनमेण्ट रेलवे स्टेशन को गोदौलिया चौक से जोड़ेंगे। इसका उद्देश्य वाराणसी को ट्रैफिक जाम से राहत देना और शहर में पहुंच को बेहतर बनाना है। इस रोप-वे में किफायती दर पर किराया निर्धारित किया जाएगा। इस रोप-वे से एक साथ 3,000 लोग यात्रा कर सकते हैं। इस पर प्रतिदिन 95,000 लोग सफर कर सकेंगे। इस प्रोजेक्ट का निर्माण स्विट्ज़रलैण्ड की कम्पनी बर्थोलेट, नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस रोप-वे में आपात स्थिति में ऑटोमेटिक मोटर और वर्टिकल रेस्क्यू सिस्टम का प्राविधान भी किया गया है।
निरीक्षण के उपरान्त, मुख्यमंत्री जी ने श्री कालभैरव मन्दिर एवं श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया।
दर्शन-पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री जी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में एच0डी0एफ0सी0 बैंक, वाराणसी जोन की 111वीं शाखा का उद्घाटन किया। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने रमैया संस्थान, बंगलौर द्वारा प्रदान की जा रही एम्बुलेंस श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर प्रशासन को हस्तगत की।
इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-------
--
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know