उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद वाराणसी में विकास कार्यों/निर्माण परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराए जाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि गतिमान परियोजनाओं को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर पूर्ण कराया जाए। अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित परियोजना की निरन्तर मॉनीटरिंग करें। विकास परियोजनाओं में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्यों में शिथिलता बरतने वाली संस्थाओं की जवाबदेही तय की जाएगी। प्रत्येक निर्माणाधीन परियोजनाओं की मॉनीटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। साथ ही, प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण कराकर रिपोर्ट प्राप्त की जाए।
मुख्यमंत्री जी आज वाराणसी भ्रमण के अवसर पर एक उच्चस्तरीय बैठक में जनपद की विकास परियोजनाओं की प्रगति एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने होली पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने पर बल देते हुए अधिकारियों को होलिका दहन स्थलों, होलिकोत्सव तथा होली पर निकलने वाली शोभा यात्रा की सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में बेहतर ट्रैफिक तथा क्राउड मैनेजमेण्ट के साथ ही आमजन, श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों के साथ पुलिस द्वारा अच्छा व्यवहार किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु थानावार टॉपटेन अपराधियों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नियमित पुलिस पेट्रोलिंग, फुट पेट्रोलिंग कराए जाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस बूथों एवं पिंक बूथों में प्रत्येक समय पुलिस कार्मिक मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि जिले में साइबर क्राइम पर सतर्क दृष्टि रखने के साथ ही, उस पर पूर्ण नियंत्रण रखा जाए।
मुख्यमंत्री जी ने धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर के आवाज को निर्धारित सीमा के अन्तर्गत रखने की कार्यवाही सुनिश्चित कराए जाने पर बल देते हुए कहा कि डीजे आदि की तेज ध्वनि को भी सख्ती के साथ रोका जाए। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत शहर के प्रमुख स्थलों के साथ ही, बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं, दुकानों, प्रतिष्ठानां में अधिक से अधिक सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाए जाने हेतु सम्बन्धित को प्रेरित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने गौ-तस्करों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गौ-तस्करी पर पूर्णतया प्रतिबन्ध है। इसमें जो भी संलिप्त पाया जाए, वह चाहे तस्कर हो, वाहन स्वामी हो या फिर अन्य कोई व्यक्ति हो, उस पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। गौ-तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ए0डी0जी0 जोन को जनपदवार इसकी समीक्षा करते हुए जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने राजस्व वादों के समयबद्ध निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि लम्बे समय से एक ही पटल पर तैनात कर्मियों एवं शिथिलता बरतने वाले कार्मिकों को हटाया जाए। सी0एम0 हेल्पलाइन और आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का मेरिट के आधार पर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के आयोजन के दौरान जनपद में जिला प्रशासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्था की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत कहीं भी पेयजल की समस्या न आने पाए। समुचित पेयजलापूर्ति के प्रबन्ध सुनिश्चित कराए जाए।
मुख्यमंत्री जी ने फ्लाईओवर के पिलर्स पर अच्छी पेण्टिंग के साथ ही अच्छे विज्ञापन डिस्प्ले कराए जाने पर भी जोर देते हुए बेतरतीब तरीके से लगायी गई होर्डिंग को हटाकर उसे व्यवस्थित कराए जाने के निर्देश दिए। ठेला, पटरी व्यवसायियों के लिए शहर में पर्याप्त वेण्डिंग जोन बनाए जाने के साथ ही, नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण को समुचित स्थलों का चयन कर वहां वाहन पार्किंग बनाए जाने की कार्ययोजना भी तैयार करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद में उद्योग स्थापना के लिए किए गए एम0ओ0यू0 के सापेक्ष अब तक निवेश की जानकारी लेते हुए इस सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास एवं सस्ती कैण्टीन की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने यू0पी0पी0सी0एल0 तथा लोक निर्माण विभाग को कार्यों में तेजी लाते हुए गुणवत्ता के साथ पूरा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजना शुरू होने से पहले ही एन0ओ0सी0 आदि की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, ताकि अनावश्यक विलम्ब से बचा जा सके।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बड़ा लालपुर में निर्माणाधीन निफ्ट कैम्पस के कार्यों में तेजी लायी जाए। निर्माणाधीन परियोजनाओं का एक्सपर्ट से परीक्षण कराकर गुणवत्ता तथा भौतिक प्रगति चेक की जाए। उन्होंने जिलाधिकारी को हर घर नल योजना के तहत पूर्ण हो चुकी 757 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। चन्द्रावती घाट पर कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता को कार्यदायी संस्था संस्था द्वारा और बेहतर बनाया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने वाराणसी विकास प्राधिकरण को गंजारी में निर्माणाधीन अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आस पास की जमीन को काश्तकारों से शीघ्र वार्ता कर क्रय किए जाने तथा वहां पर सुनियोजित विकास का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थल के साथ ही, वहां पर मूलभूत सुविधाओं का विकास भी सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों के लिए सस्ती दर पर भोजन, निःशुल्क पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। जिलाधिकारी द्वारा गेहूँ खरीद के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि आगामी 17 मार्च से जनपद के कुल 36 केन्द्रों पर सरकारी रेट 2,425 रुपये प्रति कुन्तल की दर से गेहूं की खरीद शुरू होगी।
बैठक में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know