बलरामपुर- प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ,सुरक्षा एवं सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां की थीम - यूपी भारत का ग्रोथ इंजन पर आधारित तीन दिवसीय समारोह /मेले का होगा आयोजन। 
तीन दिवसीय मेले में व्यापक रूप से जनमानस के सहभागिता सुनिश्चित करने एवं कुशल रूप से आयोजना को डीएम की अध्यक्षता में तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न  , डीएम ने कार्यकम स्थल बड़ा परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण। 
25 मार्च से 27 मार्च तक बड़ा परेड ग्राउंड में लगने वाले तीन दिवसीय मेले / समारोह में सभी विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से उपलब्धियां के साथ-साथ दी जाएगी योजनाओं की जानकारी , 40 से अधिक लगेगे स्टॉल।