युग्मन कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने किया भ्रमण




बलरामपुर। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय देवरिया मुबारकपुर के छात्रों ने प्रधानाध्यापिका अनवर जहां के नेतृत्व में एमएलके महाविद्यालय में भ्रमण किया।

 देवरिया मुबारकपुर विद्यालय के सीनियर वर्ग के छात्रों ने एमएलके महाविद्यालय का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के शैक्षिक माहौल का समझने के लिए विभागों का दौरा किया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पूरे कैंपस का भ्रमण करते हुए खेल मैदान, लाइब्रेरी, आर्डीटोरियम, एनसीसी विभाग का भी भ्रमण कर जानकारी ली। इस दौरान सहायक अध्यापक सुबोध मिश्र मौजूद रहे।