हरदा जिले में मोराने परिवार द्वारा प्रथम बार 9 दिवसीय गणगौर महोत्सव का ऐतिहासिक आयोजन
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में स्थित नगर भुआणा में इस वर्ष पहली बार 9 दिवसीय गणगौर महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन हरदा जिले के प्रतिष्ठित गुरव समाज के मोराने परिवार द्वारा श्रद्धा, भक्ति और परंपरा के साथ किया जा रहा है। महोत्सव का आयोजन 23 मार्च से 31 मार्च 2025 तक सीताराम गार्डन, बायपास रोड, हरदा में संपन्न होगा।
आयोजन के संयोजक हेमंत मोराने ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐतिहासिक गणगौर महोत्सव में गुरव समाज के संत श्री शिव सेवक दास जी महाराज के पावन सानिध्य में विविध धार्मिक अनुष्ठान, पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूरे निमाड़ क्षेत्र में गणगौर माता के प्रति गहरी आस्था है, किंतु भुआणा नगर में पहली बार यह आयोजन हो रहा है, जिससे समाज में विशेष उत्साह का माहौल है।
हरदा गुरव समाज अध्यक्ष पंकज भद्रावले और प्रदेश अध्यक्ष बलराम काले ने बताया कि महोत्सव के दौरान माता गणगौर (रनुबाई माता) की प्रतिष्ठा से लेकर विसर्जन तक समाज के सभी बंधु श्रद्धा और उत्साह के साथ सहभागिता करेंगे। महिला और पुरुष मंडलियों द्वारा प्रतिदिन भक्ति गीत, गरबा और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
- महिला मंडलों की प्रस्तुतियां प्रतिदिन शाम 6:40 बजे से 8:30 बजे तक
- पुरुष मंडलों की प्रस्तुतियां प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे से आगे
आयोजित की जाएंगी।
इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। रविवार को समाजजनों द्वारा हरदा नगर के प्रत्येक घर में आमंत्रण पत्रक और पीले चावल वितरित कर भावभीना निमंत्रण दिया गया। आयोजन में समाज के अनेक वरिष्ठजन और पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जिनमें बलराम काले (प्रदेश अध्यक्ष), उमेश चोलकर, जयंत भद्रावले, धीरेन्द्र सेवारिक, हितेंद्र काले, गणेश काले, पूर्व अध्यक्ष महेश चोलकर, संजय मोराने, गौरव चोलकर सहित समाज के कई गणमान्य जनों का सराहनीय योगदान है।
आयोजक हेमंत मोराने ने बताया कि यह महोत्सव हरदा नगर के इतिहास में एक नई परंपरा का सूत्रपात करेगा। उन्होंने आसपास के जिलों और नगरों के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में हरदा आकर इस भव्य महोत्सव में भाग लें और माता श्री गणगौर (रनुबाई माता) का आशीर्वाद प्राप्त करें।
स्थान: सीताराम गार्डन, बायपास रोड, हरदा (म.प्र.)
तिथि: 23 मार्च से 31 मार्च 2025 तक
समय: प्रतिदिन सायं 6:40 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know