अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा,के छठवां प्रांतीय अधिवेशन
अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा,रजि०संख्या 1578/97-98 की छठवां प्रांतीय अधिवेशन एवं होली मिलन समारोह का पूर्वक सम्पन्न हुई
विधायक हरैया अजय सिंह के भाई ब्लाक प्रमुख के.के.सिंह,
ने कमलापुरी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने सहित विभिन्न मांगों को सरकार तक पंहुचाने का कार्य करेंगे
जनपद गोंडा कटरा कुटी धाम मे अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा,रजि०संख्या 1578/97-98 की छठवां प्रांतीय अधिवेशन एवं होली मिलन समारोह का पूर्वक सम्पन्न हुई सभा का शुभारंभ मुख्य अतिथि कटरा कुटी धाम के महन्थ स्वामी चिन्मयानंद महराज ने मां कमला के चित्र पर माल्यार्पण,हवन व दीप प्रज्जवलित व पूजा अर्चना कर किया सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि लोकतंत्र में सामाजिक एकता एवं संगठन का ही महत्व है 