बालाजी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डी.एस.एस. को रौंदा
मैन ऑफ द टूर्नामेंट जुनैद खलील
लखनऊ। निशातगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में निशातगंज क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित निशातगंज चैम्पियनशिप ट्रॉफी सीजन-12 का आयोजन किया गया।
निशातगंज चैम्पियनशिप ट्रॉफी सीजन-12 में 4 टीमों ने हिस्सा लिया।
फाइनल मैच टीम बालाजी एवम टीम डी.एस.एस. के बीच खेला गया।
जिसमें टीम डी.एस.एस. ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाया। जिसको टीम बालाजी ने 3 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया।
पहले सेमीफाइल मैच के मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अरूण यादव को मिला।
दूसरे सेमीफाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का अवाड जुनैद खलील को मिला।
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच सलमान रहे।
बेस्ट बैट्स मैन का अवार्ड जावेद खलील को मिला।
बेस्ट बॉलर का अवार्ड जुनैद खलील को मिला।
मैन ऑफ द टूर्नामेंट जुनैद खलील को मिला।
इस टूर्नामेंट के आयोजक खिलाड़ी जहीर खान, नितिन शाह, सुशील मिश्रा, शाहनवाज, फखरे आलम, दीपांकर तिवारी, प्रबोध पटेल, शावेज़ बेगआदि का असीम योगदान रहा।
टूर्नामेंट पुरस्कार वितरण पूर्व भारतीय क्रिकेटर विश्वजीत सिन्हा द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know