उतरौला बलरामपुर- पीड़ित कासिम खां पुत्र कनछेद खां निवासी ग्राम गौर मोहम्मद डीह माडर्न थाना श्रीदत्तगंज ने उपजिलाधिकारी उतरौला को एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि ग्राम पुरे मोहम्मद डीह में स्थित गाटा संख्या 370 जो कि ग्राम विश्राम पुर के सरहद पर कायम है और ग्राम विश्रामपुर के सरहदी चकदरान गाटा संख्या न मालूम होने के कारण खाते दार गुल्ले वर्मा आदि लोग जबरन और अपने सेक्सी के बल बुते पर अवैध रूप से सरहदी के चक पर गड़े हुए पत्थर नसब को उखाड़ कर प्रार्थी के चक में घुसकर मेढ़ बांधकर अपने चक में मिला लिया है।जब प्रार्थी ने इसका विरोध किया तो विपक्षी गणो द्वारा आमादा फौजदारी पर उतारू हों गए। और विपक्षी गणों ने हल्का लेखपाल के द्वारा बिना पैमाइश व किसी आदेश प्राप्त किए अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। पीड़ित ने उपजिलाधि कारी उतरौला को एक प्रार्थना पत्र दिया उपजिलाधिकारी उतरौला ने प्रार्थना पत्र आदेश किया कि एस ओ श्रीदत्तगंज/आर ई /लेखपाल को आदेश किया की प्रकरण की जांच कर नियमानुसार निस्तारण करें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know