बलरामपुर //
युवा भाजपा नेता भानू प्रताप तिवारी के संयोजन मे सैकड़ो लोगो का हुआ देवी पाटन नेत्र चिकत्सालय द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच दो दर्जन के करीब का हुआ आपरेशन.


गुरुवार 27 फरवरी को युवा भाजपा नेता भानु प्रताप तिवारी के संयोजन मे माँ पाटेश्वरी ग्रुप आफ इंस्टिट्यूट परसपुर कमदा, हाइवे के दक्षिण पर प्रातः दस बजे मंडल के प्रसिद्ध आंख अस्पताल देवीपाटन नेत्र चिकित्सालय के कुशल डाक्टरो की टीम ने डा.के.ए.द्विवेदी के नेतृत्व मे निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर एवं नेत्र ऑपरेशन का आयोजन किया गया।
निःशुल्क नेत्र कैम्प के आयोजक युवा नेता भानु प्रताप तिवारी ने बताया कि गुरुवार को आयोजित निःशुल्क  शिविर मे 120 लोगो के नेत्र कि निःशुल्क जांच कि गयी। वहीँ 21मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन भी किया गया।
इस अवसर पर सहयोगी के रूप में डा देवेंद्र त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव, हरीश मिश्र , वीरेंद्र मिश्र, दिलीप विश्कर्मा, अनुपम मिश्र , सहजराम पासवान, प्रधाने यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने