बलरामपुर - शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में नवीन चयनित आशाओं का आठ दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण संपन्न होने के उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉक्टर मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्रशिक्षण प्राप्त आशाओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए नवीन चयनित आशाओं से कहा कि वे अपने काम को लगन और ईमानदारी से करके अपने समुदाय के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को समाप्त करने के लिए कार्य करें। सीएमओ ने कहा की आशाएं को अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य की प्रहरी की भांति कार्य करना चाहिए । किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या की जानकारी होने पर तत्काल अपने ब्लॉक से संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सूचित कर उनके द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करना चाहिए । उन्होंने बताया की आशाओं के द्वारा बच्चों के टीकाकरण , गर्भवती महिलाओं की एवं बच्चो के देखभाल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। जिसे उन्हें पूरी लगन और मेहनत के साथ निभाना चाहिए ताकि जनपद बलरामपुर से शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर को न्यूनतम किया जा सके। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ अनिल कुमार चौधरी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, एवं प्रशिक्षक राजेंद्र तिवारी, डॉ अवधेश चौधरी , संगीता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know