दिनाँक:-23/02/2025 को सिद्दीकुल औलिया कॉन्फ्रेंस के मौके पर दस्तार रे-दाये फ़ज़िलत व केरात के मौके पर जामिया अतुस्सालेहात गर्ल्स कॉलेज के वार्षिक सम्मलेन मदरसा के मोअल्लिमा आलिमा फाजिला बुशरा ग्यास नूरी पुत्री कारी मोहम्मद गयासुद्दीन खान नूरी प्रिंसिपल जामिया को सिद्दीकुल औलिया एवार्ड से सम्मानित किया गया, यह एवार्ड वार्षिक सम्मेलन के मौके पर खास मेहमान सैयदा साहिल कौसर के हाथों से दिया गया, जबकि सिपास नामा और एवार्ड पाने वाली मोअल्लिमा फाजिला बुशरा ग्यास नूरी के कार्य करदगी को जामिया के मोअल्लिमा आलिमा फाजिला क़ारिया शहनाज खातून नें पढ़कर सुनाया उनके अच्छे कार्य करदगी को देखते हुवे इरीगेशन डिपार्टमेंट ऑफ़ उत्तर प्रदेश, की मोलाज़िमा ताजमा खातून नेजामी पत्नी हाफ़िज़ कारी खैरुद्दीन अलिमी नाज़िम मदरसा दारुल उलूम सलामतुल उलूम M.A.S. हाइस्कूल व जामिया अतुज़ ज़ोहरा गर्ल्स कॉलेज शिकारगढ़ बसहवा जनपद महराजगंज के तरफ से दिया गया, आस पास के तमाम लोग उपस्थित रहे,
सिद्दीकुल औलिया एवार्ड से बुशरा ग्यास नूरी को सम्मानित किया गया
अफ़रोज़ अहमद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know