मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महाकुम्भ मेला-2025 के प्रबन्धन में तत्परता और कार्यकुशलता के साथ कार्यों का सम्पादन करने के लिए टीम महाकुम्भ के सभी कार्यकर्ताओं को 10,000 रु0 की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान किए जाने की घोषणा की
विभिन्न विभागों के 84,417 कर्मचारियों को प्रोत्साहन धनराशि का वितरण किया जाएगा, इस पर 84 करोड़ 81 लाख 70 हजार रु0 का व्यय सम्भावित
लखनऊ : 27 फरवरी, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रयागराज महाकुम्भ मेला-2025 के प्रबन्धन में तत्परता और कार्यकुशलता के साथ कार्यों का सम्पादन करने के लिए टीम महाकुम्भ के सभी कार्यकर्ताओं को 10,000 रुपये की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान किए जाने की घोषणा की है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि महाकुम्भ-2025 के आयोजन में विभिन्न विभागों के 84,417 कर्मचारियों को प्रोत्साहन धनराशि का वितरण किया जाएगा। इन कार्मिकों में पुलिस विभाग के 51,960 विभिन्न शाखा एवं सिविल पुलिस/अनुचर, होमगार्ड विभाग के 7,250 दैनिक भत्ता कर्मी, पी0आर0डी0 के 995 दैनिक भत्ता कर्मी, परिवहन विभाग के 10,000 संविदा कर्मी, सैनिटेशन कार्मिक के 9,668 दैनिक एवं सफाई कर्मी, गंगा सेवा दूत के 1,500 संविदा कर्मी, प्रयागराज मेला प्राधिकरण के 2,238 स्थायी/संविदा/दैनिक कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के 203 दैनिक कर्मी, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लि0 के 352 दैनिक कर्मी तथा उत्तर प्रदेश जल निगम के 251 दैनिक कर्मी सम्मिलित हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि सम्बन्धित विभागों द्वारा इन कर्मचारियों को निर्धारित अर्हता के अनुसार सूचीबद्ध किया जाएगा और उनके लिए शासन से वित्त पोषण प्राप्त करते हुए प्रोत्साहन धनराशि का हस्तान्तरण सुनिश्चित किया जाएगा। प्रोत्साहन धनराशि के वितरण पर 84 करोड़ 81 लाख 70 हजार रुपये का व्यय सम्भावित है।
--------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know