हिन्दूवादी संगठन आज निकालेगें हिन्दू राष्ट्र निर्माण यात्रा 


 श्रीसतगुरू कबीर आश्रम कुर्सी रोड से हनुमान सेतु तक निकाली जायेगी यात्रा 


लखनऊ। राम जन्मभूमि मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे के अवसर पर अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी सहित विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता कल 22 जनवरी को प्रातः 12 बजे से श्री सतगुरू कबीर जागू आश्रम, दसौली, कुर्सी रोड से हनुमान सेतु लखनऊ विश्वविद्यालय रोड तक हिन्दू राष्ट्र निर्माण यात्रा निकालेगें। इस यात्रा का शुभारम्भ पवन सिंह चौहान एमएलसी हरी झण्डी दिखाकर करेंगे। यात्रा के आयोजकों के मुताबिक इस यात्रा में अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, यात्रा आयोजक अंशुमान त्रिवेदी पूर्व अध्यक्ष लखनऊ प्रदेश कार्यकारी, अध्यक्ष चंद्रमौली शुक्ला, कार्यकारी अध्यक्ष हिन्दू महासभा त्रिदंडी उत्तर प्रदेश, पंकज तिवारी, पूर्व प्रदेश संयोजक, हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश, शिवम् वर्मा, उत्कर्ष गुप्ता, प्रांजल तिवारी, सक्षम गुप्ता, सोभित यादव सहित विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे। यात्रा के आयोजक अंशुमान त्रिवेदी ने बताया राम जन्मभूमि पर राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर निकाली जा रही यह यात्रा श्री सतगुरू कबीर जागू आश्रम, दसौली, कुर्सी रोड से प्रारम्भ होकर गुडम्बा थाना के समक्ष, टेढ़ी पुलिया, मामा चौराहा, पुराना हनुमान मन्दिर, अलीगंज, कपूरथला, आईटीआई चौराहा होते हुये हनुमान सेतु पहुंचेगी, जहां हनुमान चालीस के पाठ के साथ समाप्त होगी।  


 अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें :-मोबाइल नम्बर :- 6393181993

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने