जलालपुर ।अम्बेडकर नगर।
मालीपुर तिराहे पर मंत्रोच्चार के बीच छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य मूर्ति का विधिवत पूजन अर्चन कर अनावरण किया गया।एमएलसी डॉ हरिओम पांडे, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, एसपी केशव कुमार,एडीएम सदानंद गुप्ता, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर मूर्ति का अनावरण किया।डीएम अविनाश सिंह ने कहा है इसका मुख्य हमारे देश, प्रदेश और जिले की युवा पीढ़ी उसको वीर गाथा, शौर्य गाथा के बारे जानकारी हो।गणतंत्र दिवस का जो मुख्य थीम है स्वर्णिम भारत विरासत से विकास,विरासत से दिखा रहा है हमको क्या मिला है। ऐसे महापुरुषों और वीर सेनानियों का का आशीर्वाद है हम आजादी के खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उसी को दर्शाते हुए इस प्रतिमा का अनावरण किया गया।उन्होंने कहा कि एमएलसी और एमएल के प्रयास से पूरे जलालपुर कस्बे के लिए लगभग छः सौ करोड़ का एक प्रोजेक्ट है शासन को भेजा दिया गया है। बाजार में जो मुख्य समय है जिससे निपटारा पाने के लिए पब्लिक की मांग पर बाईपास के निर्माण के लिए 65 करोड़ का प्रपोजल शासन को चला गया है। उसके साथ ही अन्य सड़के,नदी पर चेकडैम बनाने की बात चला रही हैं। जल्द ही जाम समेत अन्य समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
इससे पूर्व सीओ अनूप कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल, तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव, ईओ अजय कुमार सिंह,कोतवाल संतोष कुमार सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि अबुल बशर अंसारी समेत सभासदों ने अतिथियों का भावभीना स्वागत किया। आमजनमानस की चर्चाओं को ध्यान रखते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने डीएम अविनाश सिंह से मालीपुर तिराहे का नामकरण शिवाजी तिराहा के संबंध में चर्चा की। डीएम अविनाश सिंह ने अपनी सहमति व्यक्त किया । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता,वरिष्ठ नेता राम प्रकाश यादव ,संजय सिंह,संजीव मिश्र, डॉ योगेश उपाध्याय,एमएलसी प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल गुप्ता,केशव श्रीवास्तव,व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल,जिला प्रतिनिधि देवेश मिश्र,विनोद श्रीवास्तव,नवनीत मिश्र, पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड़ ,नगर महामंत्री विकाश निषाद,कृष्ण कुमार गुप्त रिन्नु,सभासद अजीत निषाद,अनुज सोनकर,छोटु जायसवाल,गौरव उपाध्याय,रेनू प्रजापति,रामवृक्ष भार्गव,अमित गुप्त,मनीष सोनी ,शरद जायसवाल,मनोज पांडे समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know