जलालपुर ।अंबेडकरनगर। जैतपुर थाना क्षेत्र के वल्लीपुर गांव में सोमवार सुबह एक 36 वर्षीय युवक की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान काजू उपाध्याय पुत्र वीरेंद्र प्रताप उपाध्याय के रूप में हुई है, जो बिजली विभाग में प्राइवेट कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे।
युवक का शव गांव के निकट खड़ंजा किनारे पड़ा मिला। शव के पास ईंट पाई गई, जिससे उसकी हत्या की गई। मृतक के गले पर गहरे चोट के निशान भी मिले हैं। सोमवार सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा, तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हत्या के शक में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
घटना के कारणों को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। स्थानीय लोग इस निर्मम हत्या से भयभीत हैं। थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरी ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने