बलरामपुर // देश के 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले भर में राष्ट्र प्रेम और तिरंगे के सम्मान में लोग गीत गाते नजर आये।
जनपद में नव स्थापित हो रहे विश्व विद्यालय,एम एल के कॉलेज से लेकर सभी इंटर कालेजो, जूनियर स्कूल, प्राइमरी स्कूलों में धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया।
सभी विद्यालयों में राष्ट्र गान के साथ ध्वजारोहण किया और साथ में महात्मा गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरू आदि महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी बेहद ठंड के बावजूद भी काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे जनपद मुख्यालय के एम पीपी इंटर कालेज, डी ए वी इंटर कालेज, बी ए वी, गर्ल्स इ का, एम डी के इ का, बलरामपुर मॉडर्न इं का, सी एम एस, लारेल कान्वेंट, बसंतलाल इ का, स्वतंत्र भारत इ का, एम वाई उस्मानी इ का उतरौला, हाज़ी इस्माइल इ का, ए जी हाश्मि इ का, भारतीय वि इ का उतरौला, एम जे एक्टिविटी सहित सभी स्कूलों में बच्चों ने अपने भाषण प्रस्तुत किये देशभक्ति गीत गाकर देश के वीर स्पूतो को नमन किया।
इससे पूर्व कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी बलरामपुर ने ध्वरोहन किया. साथ ही पुलिस लाइन बलरामपुर में भव्यता के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know