उतरौला बलरामपुर- आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला कार्यालय के ठीक सामने कई वर्षों से मछली बेचने का व्यापार करने वाले मछुवा समुदाय के लोग मोहल्ला रफ़ी नगर में जमाने से आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के सामने मछली मण्डी के न होने से  मछुवा समुदाय के सभी लोग मजबूरन   फुटपाथ पर बैठकर मछली बेचने का कारोबार करते चले आ रहे हैं।
आदर्श नगर पालि का परिषद उतरौला के कार्यालय के सामने मोहल्ला रफी नगर में मछली बेचने वालों की पुरानी जगह फुटपाथ पर है। इस पर मछली बेचने वाले मछुवा समु दाय के लोग कई वर्षों  से मछली बेचने का कारोबार करते चले आ रहे हैं। यहां पर मछली के कारोबारी फुटपाथ पर बैठकर मछली बेचने का कार्य करते हैं।  यहां पर मछली का कारोबार पुराना होने से दूर दराज के लोग मछली खरीदने इस जगह पर आते हैं। मछुवा समुदाय के लोग आसाम, बंगाल सहित विभिन्न प्रदेशों से भी मछली मंगाकर उसका विक्रय करते हैं। पुराना मछली बेचने की जगह होने पर मछली का कारोबारी खुलें आस मान के नीचे फुटपाथ पर कारोबार करते हैं ‌। सबसे अधिक समस्या बरसात व जाड़े में रहती है जब मौसम का कहर रहता है। भीषण बरसा त में इन्हें अपना कारो बार बन्द कर देना पड़ता है। आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौ ला के सामने मछली कारोबारी होने के बाद आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला इनके लिए मण्डी का निर्माण आज तक नहीं करा सकी‌ है। चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशी मछली कारोबारियों के लिए मछली मण्डी बनाए जाने का आश्वा सन देते हैं लेकिन अभी तक कोई जनप्रतिनिधि इनके लिए मछली मण्डी का निर्माण नहीं करा सके। विगत दिनों प्रदेश के मत्स्य पालन मत्री संजय निषाद के उतरौला के दौरे पर आए हुए थे। मछुवा समुदाय के सुरेश कश्य प व नीरज कश्यप ने‌ मंत्री को एक ज्ञापन देकर मछली मण्डी के निर्माण की मांग की है। उनके मांगों पर मंत्री ने कार्यवाही का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक आदर्श नगर पालि का परिषद उतरौला मण्डी स्थल‌ का निर्माण नहीं कर सकी है। आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला की अध्यक्षा श्रीमती सविता गुप्ता ने बताया कि उतरौला नगर में स्थित गांधी नगर वार्ड में बने पुराने मछली मण्डी के जीर्णोद्धार को कराया जा रहा है। मोहल्ला रफी नगर के लिए मछ ली मंडी के लिए जमीन मिलते ही निर्माण करा दिया जाएगा।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने