उतरौला बलरामपुर- आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला कार्यालय के ठीक सामने कई वर्षों से मछली बेचने का व्यापार करने वाले मछुवा समुदाय के लोग मोहल्ला रफ़ी नगर में जमाने से आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के सामने मछली मण्डी के न होने से मछुवा समुदाय के सभी लोग मजबूरन फुटपाथ पर बैठकर मछली बेचने का कारोबार करते चले आ रहे हैं।
उतरौला बलरामपुर- मंडी न होने से फुटपाथ पर मछली बेचने को मजबूर मछुवा समुदाय
Sangharsh
0
टिप्पणियाँ