भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडेय 'चिंटू' लेकर आ रहे है भोजपुरी में सबसे महंगा गाना "सरकार हिलेला"। कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे।

भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ का भोजपुरी सॉन्ग ‘सरकार हिलेला’ का टीजर लॉन्च, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ  


भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ का भोजपुरी सॉन्ग ‘सरकार हिलेला’ का टीजर आज लॉन्च हो चुका है। टीजर की फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ कर रहे हैं। पूरा सॉन्ग एक फरवरी को कशिश म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च होगा। 

सॉन्ग के टीजर में गाने की एक लाइन ‘ठुमका पर यूपी बिहार हिलेला, जब झटकेलु कमरिया सरकार हिलेला’ सुनाई देती है। इस गाने के वीडियो में प्रदीप पांडे ‘चिंटू और श्वेता महारा की जबरदस्त कमेस्ट्री देखने को मिल रही है। प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ इस गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। जिस तरह के टीजर को दर्शक अभी से खूब पसंद कर रहे हैं। इससे यह अनुमान अभी से लगाया जा रहा है कि यह जबरदस्त हिट होने वाला है। 

भोजपुरी सॉन्ग ‘सरकार हिलेला’ का निर्माण कशिश म्यूजिक के बैनर तले किया गया है। गीत और संगीत की रचना अभिषेक ठाकुर ने की है। जिसे नकाश अजीज ने गाया है। इस गाने के वीडियो के डायरेक्टर अक्षय के अग्रवाल, डीओपी विक्की, एडिटर भारत मित्तल, कोरियोग्राफर ऋषिकेश नलावड़े और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने