सादुल्लाह नगर बलरामपुर पांच हजार मीटर मैराथन दौड़  प्रतियोगिता में हाजी इस्माईल इण्टर कॉलेज के राहुल कुमार बने चैम्पियन। बालिका वर्ग में मधु वर्मा ने परचम लहराया।
खेल व शिक्षा फाउंडेशन स्पोर्ट्स फार स्कूल व खेलो इंडिया के द्वारा शमीम युसुफ, कलीम अहमद के संयोजन में सादुल्लाह नगर में आयोजित पांच हजार मीटर मैराथन की दौड़ प्रतियोगिता में 40 बालकों व 15 बालिका ओं ने प्रतिभाग किया। 
बालक वर्ग में हाजी इस्माईल इण्टर कॉलेज के राहुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर आशीष कुमार, सोहित कुमार, नितिन उपाध्याय, कौशल मौर्य क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवे स्थान पर रहे।बालिका वर्ग में एक जी हाशमी इण्टर कॉलेज की मधु वर्मा नें प्रथम स्थान प्राप्त किया 
शांति वर्मा, दीपाश्वी मौर्य,गीता यादव व नईमा खान ने दूसरा, तीसरा,चौथा,व पांचवा स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को समारोह पूर्वक मुख्य अतिथि डाक्टर परवेज रफीक,डाक्टर निसार अहमद,डाक्टर परवेज अहमद,प्रधान शब्बू रजा,संदीप चौधरी बी ओ,अताउल्लाह हाशमी  आदि लोगों ने मेडल, नगद सहित अन्य पुरस्कार देकर सभी को सम्मानित किया।डाक्टर परवेज ने कहा कि ग्रा मीण क्षेत्र में मैराथन प्रतियोगिता का आयो जन सराहनीय रहा है ऐसे आयोजन से ग्रामी ण प्रतिभाएं निखर कर सामने आयेंगी, व विश्व पटल पर देश का परचम को लहराएंगे।
इस अवसर पर अब्दुल हफीज, व्यायाम शिक्ष क नसीम अहमद, सुहेल अहमद,कौसिफ रंगरेज,उजैद अशरफ, दानिश अज़ीम, मोहम्म द मूसा, इरफान युसुफ, काजी मोहम्मद युसुफ, हिसाम खान, अलीम, हमजा शेख, सुरैम युसु फ आदि लोग मौजूद रहे।

      हिन्दी संवाद न्यूज से
     असगर अली की खबर
      उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने