राजकुमार गुप्ता 
भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि मथुरा को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रयागराज कुंभ में आयोजित 23 जनवरी की धर्म संसद को सफल बनाने के लिए आज एक विशाल जन जागरण यात्रा कुंभ क्षेत्र प्रयागराज में निकाली गई भारी संख्या में उपस्थित दंडी स्वामियों ने संगम क्षेत्र स्थित हरिदास संप्रदाय के श्री महंत महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव जू महाराज, ने जन जागरण यात्रा का शुभारंभधर्म ध्वज को फहराकर किया,    
श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के पक्षकार हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि 23 जनवरी को होने वाली धर्म संसद के लिए सभी संतो ने आशीर्वाद दिया है। 
 संपूर्ण संप्रदाय के महामंडलेश्वर, देवाचार्य, महंत, संत, एवं शंकराचार्य, धर्म संसद में पधार रहे हैं, मलूक पीठाधीश्वर जगतगुरु डॉ राजेंद्र दास जी महाराज धर्म संसद में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति हेतु प्रस्तावना को रखेंगे, शंकराचार्य एवं महामंडलेश्वर इस प्रस्तावना का समर्थन करते हुए न्यायालय में एवं न्यायालय के बाहर जन जागरण के तहत किया जा रहे प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे, जिसका सभी बिंदुओं के आधार पर साक्षर पालन होगा, 
श्री महंत सांवरिया बाबा, एवं महामंडलेश्वर भैया जी महाराज
धर्म संसद संयोजक आचार्य रमाकांत गोस्वामी ने कहा कि अब बहुत समय नहीं है भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण की इच्छा से जन्मभूमि पूर्णतया मुक्त होगी क्योंकि न्यायालय सबूत के आधार पर फैसला देती है मुस्लिम पक्ष पर एक भी सबूत नहीं है अंततः विजय सत्य की ही होती है 
महंत मोहिनी बिहार शरण महाराज,
धर्म संसद प्रभारी राजेश पाठक, ने बताया कि धर्म संसद में एक लाख से अधिक सतंजन, श्रद्धालु सनातनी, भाग ले सकते हैं, व्यवस्था के लिए पूर्ण इंतजाम किए गए हैं, पूरे दिन चलने वाली धर्म संसद को पांच चरणों में किया जा रहा है जिससे एक साथ अत्यधिक भीड़ न हो 
इस अवसर पर, लक्ष्मी नारायण आचार्य, ब्रज क्षेत्र संयोजक सुखराम सिंह, आचार्य सोनू शास्त्री, सयानंद सरस्वती, ब्रह्मचारी बाबा, रामदेव शास्त्री, अश्विनी पांडे, रेखा रानी मुखर्जी, आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने