संवाददाता रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा: स्थानीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव 'स्पंदन' 2025 का सुन्दर आयोजन हुआ | संस्था प्रधान श्याम सुन्दर व्यास ने बताया कि मुख्य अतिथि सांसद जालोर लुम्बाराम चौधरी, अध्यक्षता मृदुला व्यास जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सिरोही, विशिष्ट अतिथि किरण राजपुरोहित जिला परिषद सदस्य सिरोही, विधायक प्रतिनिधि शांतिलाल एवं शिवलाल, कैलास सुथार प्रशासक ग्राम पंचायत झाड़ोली एवं प्रबुद्ध ग्रामीण जन की उपस्थिति रही | अतिथियों ने देवी सरस्वती की प्रतिमा व स्वामीजी के स्मारक पर पुष्पार्पण और दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का रंगारंग आगाज किया | सांसद लुम्बाराम चौधरी ने अपने उद्बोधन में सदैव विद्यालय विकास हेतु कृत संकल्पित रहने का वचन दिया | जिला परिषद सदस्य किरण राजपुरोहित ने विद्यालय विकास में सुविधा विस्तार हेतु हर संभव मदद का आश्वाशन दिया | प्रशासक ग्राम पंचायत झाड़ोली कैलास सुथार ने विद्यालय के प्राथमिक खंड हेतु बाल वाटिका और ओपन जिम के विकास की घोषणा की | अतिथियों ने बोर्ड परीक्षा टॉपर, गार्गी, बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार, 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राएं एनएमएस, युवा महोत्सव, कला उत्सव, राज्य स्तरीय योगा ओलम्पियाड, विभन्न विधाओं में राज्य स्तरीय खेलकूद में सहभागिता, स्काउट गाइड राज्यपाल पुरस्कार प्राप्तकर्ता, स्थानीय कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और प्राथमिक खंड से जिला स्तरीय खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों को श्रेणीश: प्रथम श्रेणी में 6, द्वितीय श्रेणी में 59, तृतीय श्रेणी में 7 एवं 12 भामाशाओ को सम्मानित किया गया | 26 जनवरी हेतु मिष्ठान वितरण के लाभार्थी नरेंद्र रावल बोरीवाड़ा का भी बहुमान किया गया | कार्यक्रम सुंदर एवं सफल संचालन शिक्षक मुबारक हुसैन के निर्देशन में हिमांगी,जिनल, लक्षिता,सुरभि, सिद्धि रावल, ओजस्वीनी बोहरा, अनुश्री, ध्वनि आढ़ा व याम्या तथा हरीश कुमार मीणा व्याख्याता का सहयोग रहा | एक से बढ़कर एक कुल 20 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बच्चों ने प्रस्तुतिया दी |असम के बिहू, गुजराज के गरबा, वालर लोक नृत्य, राजपूती लोक नृत्य गायन और नाटक ने श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया | प्रस्तुतियों पर स्टॉफ सदस्यों व ग्रामवासियो ने खूब नकद पुरस्कारो की घोषणा की | संस्था प्रधान ने विद्यालय के प्रतिवेदन में वार्षिक विकास रिपोर्ट रखी | इस अवसर पर विद्यालय परिवार उपस्थित रहा | हैप्पी एंडिंग व राष्ट्रगान के साथ स्पंदन 2025 का समापन हुआ |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know