जौनपुर। रेलवे ट्रैक पर संदिग्धावस्था में मिला युवक का शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने कहा दुर्घटना -
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। वाराणसी प्रतापगढ़ लखनऊ रेल प्रखंड पर बादशाहपुर नीभापुर रेलवे स्टेशन के बीच गरियांव गांव के निकट संदिग्धावस्था में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर भेज दिया है।
बरसठी थाना क्षेत्र के आलमगंज निवासी रामचंद्र मोदनवाल( 30) पुत्र रामजीत मोदनवाल गरियांव गांव में अपने ननिहाल में रहता था। बुधवार की शाम संदिग्धावस्था में राम चंद्र मोदनवाल का शव रेलवे पटरी के किनारे पड़ा दिखाई पड़ा। रेलवे ट्रैक पर शव देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर शव देखकर दहाड़े मारने लगे। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों का आरोप है कि रामचंद्र मोदनवाल की हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप दिया गया है। जबकि पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है।परिजनों की मानें तो गांव के ही एक व्यक्ति से उसकी रंजिश चल रही थी। जो घर पर चढ़कर रामचंद्र की दो बार पिटाई कर दिया था तथा तीसरी बार उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रखकर दुर्घटना का रूप दिया गया है। रामचंद्र की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर रखा गया अथवा दुर्घटना में उसकी मौत हुई इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम से तय होगा। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रामचंद्र का शव देखने पर ऐसा लगता था कि उसकी हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर रखा गया होगा। इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा का कहना है कि शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। प्रथम दृष्टया दुर्घटना लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know