उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत  बभनी बुजुर्ग में हर साल की तरह इस साल भी 30/11/2024 दिन शनिवार को जनसंघ के पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी की 94 वीं जयंती के अवसर पर एक आयोजन उनकी जन्म स्थली पर मनाया गया।एकेडमी के संस्थापक दिवस समारोह का रंगारंग कार्य क्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के संयोजक बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी के पूर्व प्रधान राम गोपाल चौधरी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम  किया गया है। इस अवसर मुख्य अतिथि के रुप में लखनऊ से आए पूर्व जज सत्य नारायण व अतिथि उतरौला विधायक के बड़े भाई शिवाकांत वर्मा भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को शुरू करने से पहले मुख्य अतिथि सत्य नारायण ने भगवान गौतम बुद्ध, डाक्टर भीमराव अम्बेडकर,और राजेन्द्र प्रसाद चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कहा कि भगवान गौतम बुद्ध का जन्म साल वृक्ष के नीचे लगभग 623 ईशा कपिल वस्तु जिले के लुंबिनी नेपाल में हुआ था।इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने जनपद मे जनसंघ के संयोजक के रूप में प्रथम बार विधायक हुए थे, उसके बाद उम्मेद सिंह व अटल बिहारी वाजपेई ने बलरामपुर से प्रथम बार जितने में योगदान को याद किया गया। उनकी स्मृति में बुद्ध एजुकेशनल सोसायटी के द्वारा स्मारक रोड व एकेडमी की स्थापना की गई है।जो बुद्ध विरासत को आने वाले पीढ़ी के लिए प्रकाश का केन्द्र बनेगा तथा लुंबिनी व श्रावस्ती के बीच स्थिति पद स्थली बौद्धो के श्रद्धालुओं का केन्द्र रहेगा। कार्यक्रम के बाद साल वृक्षारोपण कार्यक्रम होने के बाद विधायक के बड़े भाई शिवाकांत ने अपने घोषणा में कहा कि बक्सरिया में पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी का द्वार गेट, ग्राम बभनी बुजुर्ग मे पंचायत भवन पर 600 मीटर का इण्टर लाकिंग,तथा स्कूल का बाउंड्री वॉल बनवाने उदघोषणा किया गया है। इस कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश गौतम ने किया। इस मौके पर लखनऊ से आए बी डी भारती, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा,एकराम भारती एडवोकेट,बुद्ध अध्यक्ष राम सूरत वर्मा, जय राम गौतम, बौद्ध गायक कलाकार प्रह्लाद सहित तमाम ग्रामीण के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
      असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने