उतरौला बलरामपुर भारत मे वकालत की गरिमा हर दौर में बना रहता है स्वतन्त्रता संग्राम में वकीलों से अधिक योगदान किसी और पेशे के नही रहा है। स्वतंत्रता संग्राम से लेकरआज के इस युग मे मानवता वादी विचारो के लिये अधिवक्ता प्रयासरत है। यह बात अधिवक्ता दिवस पर आयोजित अधिवक्ता दिवस शुभ अवसर पर  संघ भवन उतरौला में इस कार्यक्रम में सिविल जज जूनियर डिवीजन योगेश चौधरी ने कही। वकील ने हर युग मे मानवता के हितार्थ कार्य किया है और संघर्ष में भी पीछे नही रहे।अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने  कहा कि अधिवक्ता न्यायालय के अधिकारी है,भारत की न्याय व्यवस्था अधि वक्ताओ के काम पर टिकी हुई है।अधिवक्ता ओ को अधिक से अधिक किताबो का अध्ययन करना पड़ता है।अधिवक्ता दिवस पर 70 वर्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार श्रीवास्तव, चन्द्र देव उपाध्याय,सैय्यद इसरार हुसैन,राम सागर वर्मा,बाबू राम यादव व बृज किशोर लाल  को बार ऐशोशियशन ने 49 हजार रुपये का चेक  अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया। कानून के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान करने वाले 15 अधिवक्ताओं जैसे शिव राम मिश्र,अब्दुलकय्यूम रमेश गुप्त,सुधीर कुमार श्रीवस्त्व,ओम प्रकाश श्रीवस्त्व,असलम खान,मुस्तफा हुसैन, भूपेन्द्र सिंह,अखिलेश सिंह,वैभव चतुर्वेदी, गयासुद्दीन खान आदि को अंगवस्त्र,प्रशस्ति पत्र व मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।बार ऐशोशियशन के बाइलॉज (अंग्रेजी)से हिंदी रूपान्तर करने पर युवा अधिवक्ता तुलसी राम यादव को संघ के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महामंत्री अमित कुमार श्रीवस्तव, वरिष्ठ उपा ध्यक्ष चन्द्रभान मिश्र, अजीत सिंह,रवि मिश्र, शम्भू लाल गुप्त,रघुवंश सिंह, सैय्यद अनीसुल हसन,मुस्लिम खान, रमेश चतुर्वेदी, मोहिब, विनीश गुप्ता,अजित मौर्य,सोनू गुप्ता,आशीष कसौधन,निजामुद्दीन अंसारी,आरिफ सिद्दीकी,शहबाज फजल खान,आरिफ खान, सन्त राम वर्मा, अरनभ सिंह, कैश, आरिफ खान,राधेश्याम यादव,रवि गुप्त,दीपक गुप्ता अखिल श्रीवास्तव,आलोक कुमार गुप्त,प्रवीण कुमार,दिनकर,नसीम अहमद व मारुति नन्दन सहित तमाम अधिवक्ता लोग मौजूद रहे।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने