बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध,
बहराइच में लोगों ने सड़कों पर उतर कर किया प्रदर्शन, शहर में निकाली रैली
संवाददाता:- राम कुमार यादव
बहराइच। पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद कट्टरपंथियों की ओर से वहां रह रहे (हिंदू) अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे हमले के विरोध में मंगलवार को जिले में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए विशाल रैली निकालकर विरोध जताया । रैली में महामंडलेश्वर से लेकर आम आदमी शामिल हुए। सभी ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार से सुरक्षा दिलाए जाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार जाने के बाद से लगातार हिंदुओं पर हमला हो रहा है। हाल ही में इस्कॉन मंदिर के सदस्य पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। लगातार हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में जिले के लोगों और हिंदू संगठनों में नाराजगी है। जिसके खिलाफ मंगलवार को हिंदू आक्रोश रैली शहर के गेंदघर से निकाली गई।
आक्रोश रैली में महामंडलेश्वर महंत रवि गिरी महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, विधायक सरोज सोनकर, एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पति श्यामकरण टेकड़ीवाल, विधायक प्रतिनिधि बलहा आलोक जिंदल, नगर पंचायत अध्यक्ष मिहिपुरवा जितेंद्र मदेशिया, डॉक्टर उमाशंकर वैश्य के अलावा आम आदमी शामिल हुए।
हिंदू आक्रोश रैली गेंदघर से शुरू होकर छावनी बजार, घंटाघर, पीपल तिराहा, नगर पालिका होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सभी ने बांग्लादेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। सभी ने सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के सुरक्षा की मांग की। हिंदू आक्रोश रैली में एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ रही। काफी संख्या में महिलाओं ने भी विरोध दर्ज कराया। विरोध रैली को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know