उतरौला बलरामपुर राष्ट्रीय पोषण माह पोषण जागरूकता अभियान एवं संवेदी करण के तहत थाना रेहरा बाजार अन्तर्गत ग्राम पंचायत हुसैनाबाद में स्थित गजपुर ग्रिन्ट में खलीलुल्लाह जन सेवा संस्थान की ओर दिनांक 9/11/2024 को गजपुर ग्रिन्ट में एक कैम्प लगाकर गरीब मजलूम बे सहारा दर्जनों लोगो के मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण किया गया।
बलरामपुर रेहरा बाजार- खलीलुल्लाह जन सेवा संस्थान की ओर से गरीब मजलूम बेसहारा मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया
Sangharsh
0
टिप्पणियाँ