उतरौला बलरामपुर एम वाई उस्मानी इण्टर कालेज उतरौला में
लाल बाल टूर्नामेंन्ट का आयोजन चल रहा था जिसमें उत्तर प्रदेश सहित दूसरे प्रदेश से कई खिलाड़ी आए थे जिसमें फाइनल में मैंनहा देवरिया की टीम और रिजवी क्रिकेट क्लब की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें टॉस के जरिए जीतकर पहले बल्ले बाजी करते हुए रिजवी ने 11ओवर पर 118 रन का टारगेट दिया। जिसका पीछा करते हुए पूरी टीम मेहनहा की टीम ने 102 रन पर आल आउट हो गई। इस मैच में मैन ऑफ द सीरीज शकील रहे। टीम के कप्तान वीरू का भी काफी अच्छा प्रदर्शन रहा टूर्ना मेंन्ट में मुख्य अतिथि के रूप में सपा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान समाजवादी पार्टी के महिला जिला अध्यक्ष डॉक्टर हिना कौसर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता एम जे एक्टिविटी के डायरेक्टर समीर रिजवी इटई रामपुर के प्रधान फखरुद्दीन के साथ- साथ कई महान हस्तियां शामिल रही रिजवी क्रिकेट क्लब के मैनेजर ऐमन रिजवी ने अपनी टीम की जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया। हसीब खान के द्वारा जीती हुई टीम को 11000 रुपये का पुरस्कार व रनर टीम को करीम मेमो रियल के डायरेक्टर की तरफ से 5500 का नगद पुरस्कार दिया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know