औरैया // सहार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के लोग शनिवार को माता की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए पास स्थित नदी में पहुंचे इंदपामऊ समीप विसर्जन के दौरान नाबालिग समेत दो लोग नदी में डूब गए ग्रामीणों की नजर पड़ी, तब तक दोनों नदी के बहाव में जा पहुंचे थे, शोर मचने पर खोजबीन शुरू हुई सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई, डूबे नाबालिग की पहचान दिपेश मिश्रा (12) पुत्र प्रभात मिश्रा व ऋषभ मिश्रा (19) के रूप में की गई है दोनों की तलाश में पुलिस गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद ले रही है घटना से बेहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
औरैया :- मृर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा नाबालिग सहित दो लोग डूबे,गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know