औरैया // शासन के निर्देश पर 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस किसान दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले मॉडल अन्नदाताओं को जनपद स्तर पर सम्मानित करने की योजना कृषि विभाग की ओर से तैयार की गई है, इसमें किसानों को अपने द्वारा फसलों के जरिए रिकार्ड तोड़ उत्पादन का खाका पेश करना होगा, रबी वर्ष 2023-24 की फसल गेहूं, चना, मटर, मसूर व खरीफ की धान, मक्का, उर्द, अरहर व ज्वार बाजरा को शामिल किया है, रबी सीजन की दो फसलों व खरीफ सीजन की नौ फसलों में अधिकतम उत्पादन करने वाले दो किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा, इसके साथ ही प्राकृतिक खेती करने वाले पहले व दूसरे दो किसान सम्मानित होंगे, ब्लाक स्तर पर उद्यान, पशुपालन, रेशम व मत्स्य के पांच किसानों को अधिक उत्पादन के आधार पर सम्मानित किया जाएगा, 20 सितंबर तक किसान आवेदन कर सकते हैं, उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि किसान दिवस के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित करने की योजना है इसलिए जिले के सभी उत्कृष्ट अन्नदाताओं से आवेदन मांगे गए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know