जौनपुर। नारद मोह के साथ शुरू हुआ रामलीला का मंचन



मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर स्थित मोहल्ला गुड़हाई में शनिवार रात रामलीला ग्राउंड में विधिवत पूजन कर रामलीला मंचन की शुरुआत हुई। लीला का शुभारंभ श्री रामलीला कमेटी डायरेक्टर लालबहादुर सिंह व अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता ने फीता काटकर किया। गायकों ने संगीतमय चौपाई सुनाई। लीला का शुभारंभ गणपति वंदना से किया गया।
रामलीला के प्रथम दिन नारद मोह का भव्य मंचन किया गया। इसमें दिखाया गया नारद मुनि हिमालय पर तप करने जाते हैं। इससे घबराकर देवराज इंद्र ने कामदेव को अप्सराओं सहित नारद की समाधि भंग करने के लिए भेजा। नारद की भक्ति को डिगाने में कामदेव व अप्सराएं विफल हो गईं। नारद को कामदेव पर विजय पाने का अहंकार हो गया। इसके बाद नारद एक मोहिनी के मोह में पड़ गए और उसके स्वयंवर में जाने के लिए भगवान विष्णु से उनके स्वरूप की मांग की।