जौनपुर। कटरा महाराजा गणपति पूजा पंडाल में उमड़ी भीड़, हुई 101 दीपों की आरती
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। गणेश पंडाल में दूसरे दिन पूजा की धूममची रही। गणेश पंडाल में शाम होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई देती है। कहीं भव्य झांकी तो कहीं नौ देवियों के दर्शन पंडाल में हो रहे हैं। पूरा नगर रंग-बिरंगे झालरों से दमक उठा।
कटरा मोहल्ला में स्थित कटरा महाराजा गणपति पूजा समिति के पंडाल में शनिवार देर रात्रि में भगवान गणेश की 101 दीपों की भव्य आरती की गई। गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से समूचा पंडाल गुंजमान हो उठा। पंडाल में भव्य आरती देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पंडाल में उपस्थित महिलाओं ने आरती के पश्चात भगवान गणेश के गीत गाकर लोगों को मंत्र-मुध कर दिया। इस अवसर पर मनीष भोजवाल, दीपक शर्मा, पंकज गुप्ता, प्रदीप, अरुण पांडे, मोहित गुप्ता, अविनाश गुप्ता, रोहित, चंदन, हिमांशु, दिव्यांशु त्रिपाठी व श्याम बाबू ,धीरज चौरसिया आदि लोग पंडाल की व्यवस्था में सहयोग किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know