महाराजगंज को प्रदेश में उत्तम श्रेणी में लाने के लिए जहां पूर्व जिला अधिकारी सतेंद्र कुमार झा ने जंगल सफारी नामक योजना का शुरुआत किया जिसमे वनों के सौंदर्य को जंगल सफारी के माध्यम से पर्यटन का रूप दिया जाए तथा जंगल में बसे वन ग्रामों को उनके जीवन एवं मूल धरोहर को विकसित करने के लिए जनपद में स्थित वन सेंचुरी क्षेत्र मे विकास की गंगा बहा रहे हैं वहीं जंगल माफिया सेंचुरी जंगल की लकड़ी काटकर उनके अस्तित्व को मिटाने में लग गए हैं एक ऐसा मामला दक्षिणी चौक रेन्ज के खोस्टा बीट मे देखने को मिल रहा है

 

जहां रोजाना एक से दो पेड़ दिनदहाड़े काटकर वन माफिया अपने फर्नीचर की दुकान पर लाकर मीनी आरा मशीन से चिरान करके विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से अपने ब्यापार के माध्यम से सप्लाई करता था जो बुधवार को सुबह 1030बजे मुखबिर की सुचना पर भारी मात्रा में लकड़ी बरामद किया महराजगंज | सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग के सौंदर्य से महाराजगंज को प्रदेश में उत्तम श्रेणी में लाने के लिए जहां पूर्व जिला अधिकारी सतेंद्र कुमार झा ने जंगल सफारी नामक योजना का शुरुआत किया जिसमे वनों के सौंदर्य को जंगल सफारी के माध्यम से पर्यटन का रूप दिया जाए तथा जंगल में बसे वन ग्रामों को उनके जीवन एवं मूल धरोहर को विकसित करने के लिए जनपद में स्थित वन सेंचुरी क्षेत्र मे विकास की गंगा बहा रहे हैं वहीं जंगल माफिया सेंचुरी जंगल की लकड़ी काटकर उनके अस्तित्व को मिटाने में लग गए हैं एक ऐसा मामला दक्षिणी चौक रेन्ज के खोस्टा बीट मे देखने को मिल रहा है