अंबेडकर नगर। बीती रात्रि लगभग 3:00 बजे के आसपास अचानक अज्ञात कारणों से आग लगा गई। जलालपुर तहसील के ग्राम सभा अरई में बाबूराम S/० राम अवध के गौशाला में अचानक आग लगा जाने से बधे पशु जलने लगे । पशुओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर
पीड़ित दौड़ता हुआ आया। पीड़ित के साथ साथ अन्य लोगों ने आनन-फानन में पशुओं के रस्सी को काटा
। घण्टों जद्दोजहद के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक पूरा छप्पर जलकर खाक हो गया। एक गाय और उसके बच्चे को बचा लिया गया।पशुओं को बचाते बचाते पीड़ित भी आग से झुलस गया है। बाकी दो भैंस बुरी तरीके से जलकर गंभीर अवस्था में पहुंच गई हैं। पीड़ित बाबूराम ने बताया कि घटना के तुरंत बाद ही पशु चिकित्सक को जानकारी दी गई थी। लेकिन समय से नहीं पहुंचे हैं। मौके पर राजस्व की टीम ने पहुंचकर अपनी कार्यवाही पूरी कर ली है। मीडिया कर्मी द्वारा पशु चिकित्सक से फोन वार्ता करने पर पहुंचे पशु चिकित्सक की टीम पहुंचकर पशु का विधिवत इलाज कर
दवा दिया ।पीड़ित की पत्नी माया देवी ने कहा हम बहुत ही गरीब हैं, मुझे सरकार से सहायता राशि की पूरी उम्मीद है। इस मौके पर दिलीप कुमार , राम उजागिर, मुकेश यादव, हरिलाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
अज्ञात कारणों से गौशाला में लगी आग,दो पशु झुलसे
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know