अंबेडकर नगर । युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना अंबेडकर नगर जनपद मुख्यालय स्थित हाइडिल के सामने का है जहां सड़क किनारे बने नाले में गिरा युवक का शव बरामद हुआ।नाले में शव मिलने की बात जंगल में आग की तरह फैली और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त विनोद मौर्य पुत्र चुनीलाल उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई।बताया जा रहा है कि मृतक एक प्राइवेट लाइनमैन के तौर पर काम किया करता था। लोगों के बीच जनचर्चा है कि बीती रात नशे में परिवार में झगड़ा करने के बाद घर से निकला युवक नाली में गिरकर हादसे का शिकार हो गया।हालांकि इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know