जौनपुर। भैंस की करंट की चपेट में आने से मौत
बदलापुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत घनश्यामपुर के अंतर्गत बीबीपुर गांव में बुधवार को बारिश के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गयी। उक्त गांव निवासी पशुपालक महाजन पुत्र रामफेर पाल ने बताया कि बुधवार की सुबह उसकी भैंस खेत में चारा खा रही थी। अचानक बारिश के दौरान बिजली पोल के सपोर्ट के लिए लगे बिजली तार में करंट होने से चपेट में आ गई। भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने विद्युत विभाग को फोन के माध्यम से सूचना देकर विद्युत आपूर्ति को बंद करवाया। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पशु विभाग और राजस्व विभाग को दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know