मथुरा। बेलगाव, कर्नाटक में पिछले माह एक करोड रुपये की डकैती डालने वाले चार शातिर बदमाशों को थाना जैत क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से उक्त लूटी गयी रकम में से 10 लाख 35 हजार रु नकद कार अवैध हथियार बरामद किये है। मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बीती रात्रि प्रभारी निरीक्षक जैत अश्वनी कुमार, एसओजी प्रभारी राकेश कुमार पुलिस टीम को सूचना मिली कि इनोवा गाड़ी में कुछ बदमाश हाइवे पर घूम रहे है। उक्त उक्त सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर रामताल रोड देवी आटस बॉम्बे के पास बदमाशों को रोका तो उन्होंने फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश रवि व हीरानाथ पैर में गोली लगने से घायल हो गया इनके दो साथी लक्ष्मण राहुल को दबोच लिया। पूछताछ में इन्होने बताया कि बीती 30 जून पुणे बंगलौर हाईवे स्थित बेलगांव कर्नाटक में लोहा व्यापारी की गाडी में जा रही नकदी 1 करोड़ से अधिक को लूटा था। इस लूट में दो बदमाश राहुल नि बरसाना रवि उर्फ़ रविंद्र नि गोपाल नगर हाईवे मथुरा के रहने वाले है। जिनके खिलाफ विधिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know