जौनपुर। रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू, जल्द मिलेगी राहत

बदलापुर, जौनपुर। लोक निर्माण विभाग ने मंगलवार को भलुवाही क्रासिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। रेलवे ओवर ब्रिज के बनने से वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने शाहगंज प्रयागराज मार्ग पर पड़ने वाले भलुवाही क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। 

वहींं निर्माण कार्य प्रारंभ होने से रूट डायवर्जेंट किया गया है। जिसमें सुजानगंज से बदलापुर व जौनपुर आने वाली गाड़ियां लोहिंदा चौराहे से तेजीबाजार होते हुए नए एनएच 731 कलिंजरा मोड़ पर होकर जाएंगी। वहीं जौनपुर जाने वाली गाड़ियां लोहिंदा चौराहा से तेजीबाजार होकर बक्शा नए हाइवे से होकर भी जा सकती है। लखनऊ जाने वाली गाड़ियां महराजगंज से राजाबाजार, अमरगढ़ होते हुए ढकवा बाजार के पास नए एनएच 731 पर जाएंगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने