औरैया // शहर के 50 शैया युक्त जिला अस्पताल में स्थापित ब्लड बैंक के लिए नए लाइसेंस की कागजी प्रक्रिया जिला स्तर पर पूरी होने के बाद प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य विभाग से फाइल केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दी गई है ऐसे में अब जल्द ही जिले के लोगों को ब्लड बैंक की सौगात मिलने की उम्मीद जगने लगी है, केंद्रीय टीम की ओर से संस्तुति मिलने के बाद ही ब्लड बैंक को लेकर नया लाइसेंस मिलेगा, इसके बाद व्यवस्था को धरातल पर उतारा जाएगा। पूरे मामले में राज्य स्तर से ब्लड बैंक को लेकर हरी झंडी दे दी गई है वहीं अब केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के पाले में गेंद जा पहुंची है। जिले में स्वास्थ्य महकमे से लेकर ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा अपने हिस्से की जोर आजमाइश पूरी कर ली गई है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय टीम की ओर से अब पूर्व में ब्लड बैंक के मानकों की पूर्व की खामियों का ब्योरा तलब किया गया है, इस वजह से लाइसेंस मिलने में देरी हो रही थी। वहीं इस जानकारी को केंद्रीय टीम को मुहैया कराया जाएगा, इसके बाद केंद्रीय टीम की ओर से एक बार फिर से ब्लड बैंक का निरीक्षण किया जाएगा, इसके बाद स्थलीय निरीक्षण व व्यवस्थाओं के भौतिक सत्यापन के साथ ही ब्लड बैंक के लाइसेंस का रास्ता साफ हो जाएगा वहीं CMO डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि केंद्रीय टीम के द्वारा ब्लड बैंक के लाइसेंस को लेकर अभी सर्वे किया जाना है इसके संबंध में लगातार सूचनाओं का आदान प्रदान हो रहा है राज्य स्तर पर हरी झंडी मिल गई है।
औरैया :- ब्लड बैंक लाइसेंस की कागजी प्रक्रिया पूरी अब केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की संस्तुति मिलना वाकी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know