जौनपुर। बच्चों ने बनाए विज्ञान मॉडल, दिखाई प्रतिभा

विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में आकृति यादव प्रथम

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। सिटी पब्लिक स्कूल में विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन मॉडल बनाए। जिसमें अधिकतर बच्चों ने जीव विज्ञान संबंधित मॉडल बनाए थे।

शनिवार को कक्षा 8 से लेकर दसवीं तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में आकृति यादव प्रथम, प्रिंस द्वितीय व वन्या त्रिपाठी तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेहतरीन मॉडल बनाने वालों में ज्योतशना, प्रिया यादव, लवली यादव, खुशबू पांडे,अंश मौर्य,श्रेया वर्मा, शिवांश, अनुज यादव, कशिश गुप्ता, अभिषेक शुक्ला, तान्या यादव व समृद्धि पटवा समेत आदि बच्चों ने मानव हृदय,मानव आंतरिक संरचना,पाचन तंत्र, छोटी व बड़ी आंत, स्वसन क्रिया, मानव आंतरिक मस्तिष्क,हाइड्रो पावर प्लांट, रोबोटिक कार व ज्वालामुखी विस्फोट आदि मॉडल बनाए। बेहतरीन मॉडल बनाने वालें बच्चों को विद्यालय प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य रमेश चंद मिश्रा ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर प्रियंका गुप्ता,विशाल यादव,नीरज मिश्रा, सरोज बिन्द, रंजीत गुप्ता, सतीश सोनी, इकरा सिद्दीकी,अजीत कुमार, सुभाष मिश्रा व आदित्य गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने