जौनपुर। ग्रामीणों ने बिजली कटौती को लेकर किया प्रदर्शन, सौतेला व्यवहार का लगाया आरोप 

बोले उपभोक्ता मांगे पूरी नहीं होने तक नहीं हटेंगे ग्रामीण 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। क्षेत्र में मंगलवार देर शाम को इटहरा फीडर पर बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन। बिजली विभाग पर लगाया सौतला व्यवहार करने का लगाया आरोप। लगाए मुर्दाबाद के नारे, जताया विरोध।

बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में इटहरा फीडर में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि नगर क्षेत्र में ज्यादा बिजली आपूर्ति किया जा रहा है और ग्रामीण इलाकों में कम बिजली आपूर्ति किया जा रहा है और यह भेदभाव किया जा रहा है हम सबके साथ। किसानों को भी को कार्यों में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। 

वहीं आदर्श दुबे रुद्रा, विशाल सिंह, जावेद अहमद, माखन बिंद, हरीश पांडेय, प्रद्युम पांडेय, राज शुक्ला, अंतिम पांडेय, राम सेवक पटेल, आशीष विश्वकर्मा, अजीत, मुकुल दुबे, डीएम दुबे, सूरज बिंद, अजय कुमार पटेल, संतोष कुमार विश्वकर्मा, आदित्य पटेल, अमन पटेल, शिव कुमार पटेल, पुष्पेंद्र आदि सैकड़ों उपभकोक्ताओ ने बताया कि बिजली विभाग हम लोगों के साथ विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा है और इटहरा फीडर से ज्यादा टाउन फीडर को बिजली आपूर्ति किया जा रहा है और जब तक जिम्मेदार आलाधिकारी नहीं आएंगे तब तक हम सब यहां से नहीं हटेंगे। लोगों ने विद्युत विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।विद्युत उपकेंद्र इंचार्ज आलोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि ग्रामीणों ने पहुंचते ही बिजली आपूर्ति ठप करवा दिया। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन भी पहुंच गई है और ग्रामीण इलाकों के लोग एसडीओ को आने के लिए अपनी मांग पर अड़े रहे। इस दौरान मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने