बलरामपुर में आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत उपकेन्द्र भगवतीगंज का 10 एमवीए पावर परिवर्तक (बड़ा ट्रांसफार्मर) हुआ क्षतिग्रस्त, वैकल्पिक व्यवस्था कर क्षेत्र में थोड़ी-थोड़ी की जा रही है विद्युत आपूर्ति, 10 एमवीए पावर परिवर्तक (बड़ा ट्रांसफार्मर) को बदलने में लग सकता है दो दिन से अधिक का समय. बिजली न होने पर त्राहि त्राहि कर रही है जनता. स्थानीय विद्युत कर्मियों अधिकारियों ने खड़े किए हाथ, सूत्रों की माने तो 10 एमवीए का नया पावर परिवर्तक आने पर ही बनेगी बात।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know