छाता मैन बाजार स्थित रत्नेस्वर महादेव मंदिर पर निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर दूध के शर्बत का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया गया भीषण गर्मी को देखते हुए नगर के आस पास के सभी लोगो ने गर्मी से बचाव के लिए शर्बत पिलाया गया मंदिर सेवायत के गौरव अविरल शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया ब्रज युवा शक्ति संगठन हर वर्ष समाजिक कार्यो में आगे बढ़कर हिस्सा लेती है को गर्मी व धूप से बचाव के लिए जल की प्याऊ लगवाती है जिससे गर्मी के कारण कोई अपनी जान न गवाए कड़कड़ाती धूप में चैन मिल पाये।उपस्थित जनों में खुशांत गुप्ता धर्मन्दर सोनी निशान्त वार्ष्णेय हरिबाबू राजकुमार गुप्ता मोहित पवन सोनी शुभम वार्ष्णेय लवानियां प्रखर अग्रवाल प्रीति कौशिक अनिता अग्रवाल ने शीतल जल की प्याऊ वितरण में सहयोग किया ।
शीतल शर्बत की प्याऊ रत्नेस्वर महादेब मंदिर पर लगवाई
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know