राजकुमार गुप्ता
मथुरा।18 जून जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना के मार्गदर्शन में जनपद में योग के हो रहे है विभिन्न कार्यक्रम। जनपद के आयुर्वेद मेडिकल शैक्षणिक संस्थान एस.के.एस, संस्कृति, धनवंतरी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं बी.एस.ए डिग्री कॉलेज मथुरा में विद्यार्थियों ने निबंध तथा रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "योग स्वयं एवं समाज के लिए" से संबंधित विषयों पर रंगोली व निबंध सत्र का आयोजन आयुष विभाग के चिकित्साधिकारी डा0 अमृत पाल, डा0 पंकज, डा0, अरविंद सरोज, डा0 रचना, डा0 सुमनलता, डा0 मनीषा शर्मा, डा0 अमित गुप्ता, डा0 परितोष झा द्वारा आयोजित किया गया। इसी प्रकार की अन्य प्रतियोगिताएं प्राचीन विधा के प्रचार प्रसार हेतु 20 जून 2024 तक की जाएंगी।  इसी सत्र में आयुष योग प्रशिक्षक द्वारा कामन योग प्रोटोकॉल का भी अभ्यास कराया गया। प्रतिभागियों में से विजेताओं को सम्मान प्रशस्ति पत्र का वितरण 21 जून 2024 को समापन समारोह में किया जाएगा। प्रतियोगिता सत्र आयोजन में अत्यंत मनमोहक, जन जागरूक, आधुनिक युग के परिपेक्ष्य में नवीन संदेश देने वाले रंगोली चित्रण किए गए। समस्त रंगोली चित्रण का मुख्य संदेश - योग द्वारा नए युग का सृजन रहा। बच्चों ने ये भी बताने का प्रयास किया की स्वयं के स्वास्थ्य की रक्षा ही समाज के लिए प्राथमिक है जिसकी आधारशिला हमारी प्राचीन धरोहर "योग" है l प्रतियोगिता में चारों शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 324 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर प्रोत्साहन किया।
गर्मी के प्रकोप को बेअसर कर रहा है योग सप्ताह। जिला प्रशासन की प्रेरणा एवं आयुष विभाग के प्रयासों द्वारा जनपद के समस्त ब्लॉक स्तर (छाता, मांट, बल्देव, राया, चौमुंहा आदि ) तथा महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक द्वारा योगाभ्यास कराया गया, जिसमें अधिकांश महिलाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। योग का खुमार सभी पर छाया हुआ है। आज के योग सत्रों के आयोजन में महिलाओं ने  प्रतिभाग कर समाज में संदेश दिया कि आधुनिक युग में सशक्त होने में योग एक अमूल्य माध्यम है। जहां आज एक महिला कदम से कदम मिलाकर समाज में हर जगह अपना महत्वपूर्ण स्थान सुनिश्चित कर रही हैं, वही उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के संरक्षण का बहुमूल्य साधन भी जरूरी है। आयुष विभाग के अधिकारी डा0 गोपाल सिंह ने योग सप्ताह जागरूकता एवं सफल बनाने के लिए लगातार  दिशा निर्देश दे रहे हैं जिससे जनपद का कोना कोना योगमय बन सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने