राजकुमार गुप्ता
मथुरा।19 जून जनपद के आयुर्वेद मेडिकल शैक्षणिक संस्थान एस.के.एस, संस्कृति, धनवंतरी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं बी.एस.ए डिग्री कॉलेज मथुरा में विद्यार्थियों ने योग के महत्व पर आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "योग स्वयं एवं समाज के लिए" से संबंधित विषयों पर योग प्रशिक्षक ने शिक्षक गण एवं छात्र/छात्राओं के समक्ष सेमीनार के माध्यम से जन जागरूकता के रूप में प्रस्तुत किया गया। आयुष विभाग के चिकित्साधिकारी डा अमृत पाल, डा पंकज, डा अरविंद सरोज, डा रचना, डा सुमनलता, डा मनीषा शर्मा, डा अमित गुप्ता, डा परितोष झा की सहभागिता रही। इस प्रकार की अन्य प्रतियोगिताएं   प्राचीन विधा के प्रचार प्रसार हेतु 20 जून 2024 तक की जाएंगी। इसी सत्र में आयुष योग प्रशिक्षक द्वारा कामन योग प्रोटोकॉल का भी अभ्यास कराया गया। प्रतिभागियों में से विजेताओं को ससम्मान प्रशस्ति पत्र का वितरण 21 जून 2024 को समापन समारोह में किया जाएगा। बच्चों ने आशु भाषण में विशेषकर आधुनिक युग में योग के महत्ता  बताने का प्रयास किया। प्रतियोगिता में चारों शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 247 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर योग सप्ताह का प्रोत्साहन किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने