उतरौला बलरामपुर थाना कोतवाली उतरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत मिलौली बाघाजोत के निवासी राम पुजारी पुत्र राम दिन पासी ने थाना कोतवाली उतरौला में एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मैं अनुसूचित जाति का व्यक्ति हूं। दिनांक18/4/24 को समय लगभग 11बजे दिन में मेरे गांव के ही रामरुप पुत्र परशुराम,प्रभु पुत्र अज्ञात,तथा श्याम मनोहर
पुत्र संतोषी प्रसाद निवासी ग्राम मिलौली बाघाजोत थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ने पुरानी रंजिश को लेकर मेरे पिता रामदीन पासी को एक राय होकर जाति सूचक भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मुका थप्पड़ तथा लाठी डंडों से मारने पीटने लगे,तथा बीच बचाव करते समय मुझे भी चोटे आई तथा मेरे पिता को काफी चोट लगने पर मूर्छित होकर गिर गए और विपक्षी गणों ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
उनको उठा कर थाना कोतवाली उतरौला लाया गया। पुलिस ने उनके प्रार्थना पत्र पर एन सी आर दर्ज कर ली है और रामदीन पासी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में भेज दिया गया है जहां उनका    उपचार चल रहा है।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने