राजकुमार गुप्ता
छटीकरा ।चाणक्य युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य अशोक शर्मा ने मुख्यमंत्री को भेजे  शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि   सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉक्टर गोरी शंकर की शह पर राल छटीकरा जैंत वृंदावन मथुरा शहर में जमकर दूषित खाद्य पदार्थ की बिक्री हो रही है। इसकी एवज में मोटी महीनेदारी अवैध वसूली की जाती है। जिसके कारण लोगों के तरह तरह की बीमारियां पनप रही हैं। बांके बिहारी वृंदावन मंदिर के समीप जमकर जहरीले पेड़े बिक्री किए जा रहे हैं।  छटीकरा में बेहद घटिया क्वालिटी के रसगुल्ले भी बिक्री किए जा रहे हैं।सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉक्टर गोरी शंकर भ्रष्टाचार करने में मदमस्त हैं। उनको लोगों की सेहत से कोई सरोकार नहीं है। आर्य अशोक शर्मा ने  औषधि प्रशासन की फोन कॉलों की गोपनीय जांच कराने का आग्रह भी किया है। जिससे भ्रष्टाचार का भंडा फोड़ हो सके।  जिला सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवम औषधि डॉक्टर गोरी शंकर का कहना है कि आर्य अशोक शर्मा बुधवार को उनके कार्यलय पर मुलाकात करने आए थे। उस समय ऑनलाइन कमिश्नर की मीटिंग में  व्यस्त होने के कारण मिल नहीं सके । इस  से क्षुब्ध होकर उन्होंने कार्यलय में वीडियो बनानी शुरू कर दी । और उल्टे सीधे आरोप लगाने शुरू कर दिए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने