नगर पालिका परिषद पिहानी के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह  ने मंगलवार को अमृत सरोवर अभियानके तहत मोहल्ला छिपटोला में नृसिंह वाहिनी मंदिर तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण। अमृत सरोवर के तहत बन रहे तालाब पर और अधिक मजदूर लगाकर तेजी से कार्य करें। तालाबों पर मनरेगा के तहत कार्य कराकर पौधारोपण व सुंदरीकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।  सरोवर को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाना अति आवश्यक है। मानव जीवन का आधार जल है लेकिन धीरे-धीरे जल स्तर कम होता जा रहा हैं। जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा हैं, जिससे  कस्बे के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने